मथुरा, नवम्बर 4 -- ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में गुरुवार को श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के बीच मंदिर में प्रवेश करने को लेकर कहा-सुनी हो गई। आरोप है कि श्रद्धालुओं ने आपा खो दिया और व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व हाथापाई की। अतिरिक्त फोर्स बुलाकर झगड़ा करने वाले श्रद्धालुओं को कोतवाली ले जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई। कार्तिक माह में दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। भीड़ को देखते हुए इंतज़ाम किये गये हैं। मंदिर के अंदर से श्रद्धालुओं का निकास होने के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिलाया जा रहा है। गुरुवार को गेट नम्बर दो से श्रद्धालु प्रवेश कर रहे थे, लेकिन मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण पुलिसकर्मियों ने गेट के बाहर उपस्थित श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिये रोक दिया। इस बात को लेकर अलीगंज,...