बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- परिवहन मंत्री ने सरकारी बस स्टैंड का लिया जायजा कुव्यवस्था देखकर अधिकारियों पर भड़क गये मंत्री फोटो : मंत्री श्रवण-बिहारशरीफ सरकारी बस स्टैंड का सोमवार को जायजा लेते परिवहन मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को शहर के रांची रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड का जायजा लिया। स्टैंड में कुव्यवस्था देखकर अधिकारियों पर भड़क गये। स्टैंड की नियमित साफ-सफाई करवाने का आदेश देते हुए कहा कि स्टैंड का फिर से निर्माण होगा। यहां यात्रियों को विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। जर्जर हालत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह खंडहर नहीं रहेगा। इसका कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने दो नयी बसों की घोषणा की। इनमें से पहला पटना से दनियावां होत...