दरभंगा, अगस्त 27 -- दरभंगा। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में पार्टी सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि 13 करोड़ बिहारवासियों लिए तेजस्वी यादव ने शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है। अपनी यात्रा में ऐसे दो नेताओं को शामिल किया है जिन्होंने बिहार और बिहार के लोगों का सार्वजनिक अपमान किया है। इस अपमान के लिए बिहारवासी कभी भी तेजस्वी, प्रियंका गांधी व तेलंगना के सीएम रेवंत रेड्डी जैसे महागठबंधन के नेताओं को माफ नहीं करेंगे। सांसद ने संसदीय कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक में वोटर अधिकार पद में रेवंत रेड्डी तथा प्रियंका की भागीदारी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने बिहार के लोगों का सार्वजनिक रूप से अपमान किया है। सांसद ने कहा कि बिहार का अपमान करने वाले नेताओं से तेजस्वी की निकटता बिहारी अस्मिता व बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास का अपमान है...