भागलपुर, दिसम्बर 27 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद पटना लौटने के क्रम में बिहपुर में एमएच 31 स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार की शाम कुछ समय के लिए रुके। इस दौरान बिहपुर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा गांव के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुंवर उर्फ लाली के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार विकास और सुशासन के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है तथा आम जनता के हित में अनेक योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं। इस दौरान प्रवीन कुमार, शिव शंकर चौधरी, मृत्यंजय कुंवर, अंकित कुमार, बब्लू चौधरी, पंकज कुमार और अखलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...