भागलपुर, दिसम्बर 20 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। जीविका ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण युवाओं के लिए एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला जीविका, बिहपुर की ओर से आयोजित होगा। यह रोजगार मेला आज यानी शनिवार को ब्लॉक ऑफिस ग्राउंड, बिहपुर में आयोजित किया जाएगा। मेला का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, बिहपुर अरुण कुमार भारती ने बताया कि इस रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को विभिन्न कंपनियों से सीधे जुड़ने, मार्गदर्शन प्राप्त करने और अपने भविष्य को बेहतर दिशा देने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...