भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) भागलपुर में भी बीटेक यानी यूजी कोर्स शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस रोजगारपरक कोर्स को करने के लिए फिलहाल छात्रों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है। लेकिन सिपेट बिहटा में बीटेक कोर्स शुरू हो गया है। अब भागलपुर में यूजी कोर्स को शुरू करने की उम्मीद जगी है। इस समय सिपेट भागलपुर में दो डिप्लोमा कोर्स को संचालित किया जा रहा है। वहीं नियमित अंतराल में सर्टिफिकेट कोर्स भी कराया जा रहा है। लेकिन यहां यूजी, पीजी व पीएचडी जैसे हायर कोर्स शुरू नहीं हुए हैं। सिपेट भागलपुर के संयुक्त निदेशक अभित लाकड़ा ने बताया कि बिहटा के सिपेट संस्थान में पेट्रोकेमिकल व प्लास्टिक इंजीनियरिंग से जुड़े चार स्नातक स्तरीय बीटेक कोर्स की शुरुआत...