मधुबनी, जनवरी 28 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। प्रखंडवासियों को नये साल में एक बड़ा तोहफा सरकार के द्वारा मिलने जा रहा है।बिस्फी में डिग्री कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। डीएम आनंद शर्मा इस से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि बिस्फी, फुलपरास एवं खजौली में जमीन चिन्हित कर लिया गया है। शेष चार प्रखंडों में15 दिनों के भीतर जमीन चिन्हित कर ली जायगी।जानकारी के मुताबिक बिस्फी के मध्य में एक सरकारी भूमि को चिन्हित किया गया है।वहीं बिस्फी के आसपास भी भूमि की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि 28 पंचायत,38 पंचायत समिति सदस्य, तीन थाना क्षेत्र वाला जिले का दूसरा सबसे बड़ा प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...