मधुबनी, जून 18 -- बिस्फी। बिस्फी और औंसी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 21 सौ लीटर शराब जब्त की है। बिस्फी पुलिस ने भरनटोल के गाछी से एक बोलेरो एवं एक ट्रैक्टर से 1647लीटर शराब जब्त की है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर यह कारवाई की। पुलिस के आने की भनक पाकर धंधेबाज फरार हो गये। भरनटोल के ही विक्रम यादव एवं बलवीर कुमार के विरुद्ध बिस्फी थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं औंसी पुलिस ने थाने से उत्तर एनएच 527बी पर पिकअप पर लाद कर ले जा रहे 450 लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया है। सोमवार की तड़के औंसी पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप वैन से नेपाल से शराब लायी जा रही है।औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार तत्काल वाहन चेंकिग अभियान शुरू किया। जब एक पिकअप वैन को रूकने का इशारा किया किया तो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया।तलाशी लेने पर 10 बोरे में रखा 450 लीटर ने...