मधुबनी, जनवरी 21 -- मधुबनी,एक संवाददाता। युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), खिरिपोट्टी, बिस्फी, मधुबनी में एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह नियोजन कैंप 22 जनवरी को आयोजित होगा। इस कैंप के माध्यम से निजी कम्पनी के द्वारा 100 रिक्त पदों पर ट्रेनी पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। इस नियोजन कैंप में भाग लेने के लिए 10वीं, 12वीं या आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियोजन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण होना ...