एटा, जनवरी 27 -- थाना अलीगंज के गांव ईकोली निवासी लक्ष्मण सिंह नोएडा में नौकरी करते है और कुछ दिन पहले किसी काम से गांव लौट रहे थे। अलीगढ़ से निकलते ही रोडवेज बस में बैठे युवक ने नशीला बिस्कुट खिला दिया। इसे खाते ही वह अचेत हो गया। जहरखुरान दो हजार नकद, मोबाइल ले गए। इसके बाद जहरखुरान ने मोबाइल के माध्यम से सात हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि मोबाइल कवर के पीछे मोबाइल का लॉक और यूपीआई पासवर्ड लिखा हुआ था जिससे आरोपी को ऑनलाइन भुगतान करने में आसानी हो गई। होश में आने पर पीड़ित ने अपने घरवालों को सूचना दी। एसआई जयवीर सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...