बदायूं, दिसम्बर 28 -- बिसौली, संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का शुभारंभ हुआ। यह वर्ग तीन जनवरी तक चलेगा, जिसमें नगर एवं खंड स्तर के स्वयंसेवकों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में ब्रज प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य सत्य प्रकाश मौर्य मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में राष्ट्रभक्ति, सेवा और संस्कारों के माध्यम से सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने का निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक अनुशासन, त्याग और सेवा भावना के साथ समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शिक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे इस वर्ग में प्राप्त होने वाले संस्कारों और प्रशिक्षण को अपन...