हाथरस, जून 19 -- सादाबाद। बिसावर स्थित चांदी तारपट्टी के कारखाने में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने करीब एक किलो नौ सौ ग्राम चांदी और दो हजार रूपये की नगदी चोरी की। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। बिसावर में गांव नगला छत्ती बिसावर निवासी ज्ञानेंद्र पुत्र वीरेंद्र का चांदी कारखाना है। मंगलवार की रात को इस कारखाने में चोरों ने दीवार पर चढ़कर प्रवेश कर लिया। ज्ञानेंद्र के मुताबिक, चोर कारखाने से करीब एक किलो नौ सौ ग्राम चांदी और दो हजार रूपये की नगदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...