हाथरस, सितम्बर 28 -- सादाबाद। सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत बिसावर आत्मनिर्भर सहकारी समिति में किसानों को सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर किसानों को अभियान की जानकारी दी गई और अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में एडीओ सत्यपाल सिंह, जिला सहकारी बैंक मैनेजर जसवंत सिंह, समिति सचिव उदयराज सिंह, समिति उपसभापति हरेश चौधरी, भाजपा नेता अरविंद चौधरी, अजीत चौधरी, विवेक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने किसानों से सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और समिति की गतिविधियों से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...