लखनऊ, अक्टूबर 9 -- ठेकेदार का भुगतान करने के लिए मांग रहा था रुपये विजिलेंस ने की कार्रवाई लखनऊ, विशेष संवाददाता सतर्कता अधिष्ठान ने ठेकेदार का बकाया भुगतान करने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गुरुवार को बिसवां के ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) आलोक कुमार गोस्वामी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीतापुर जिले के बिसवां ब्लॉक में पीड़ित ने काम कराया था। इसका भुगतान उसे नहीं किया जा रहा था। रिश्वत मांगने पर पीड़ित ने सतर्कता विभाग से शिकायत की थी। पीड़ित ने 26 सितम्बर को विजिलेंस के एसपी से शिकायत की थी कि उनके काम का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार गोस्वामी भुगतान के लिए लगातार रिश्वत देने का दबाव बना रहे हैं। इस पर विजिलेंस ने गुरुवार को टीम सीतापुर भेजी। बिसवां में ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार ने अपने शिविर कार्...