जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास ट्रैफिक जांच के दौरान एक दंपती के साथ कथित बदसलूकी का मामला सामने आने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर निवासी विशाल कुमार अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से सोनारी से आदित्यपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान साईं मंदिर के पास ट्रैफिक पुलिस की नियमित जांच चल रही थी। हेलमेट नहीं पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने विशाल कुमार को रोका, जिस पर विवाद की स्थिति बन गई। दंपती का आरोप है कि इस दौरान एक ट्रैफिक जवान ने विशाल कुमार को धक्का दे दिया, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। स्कूटी गिरने से पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर पड़ी और उनके सिर व हाथ में गंभीर ...