जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- एक्सएलआरआई गोलचक्कर के पास सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई। यह हादसा देर रात करीब दो बजे हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मृत चालक की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी सुमन कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सुमन कुमार ट्रेलर पर रुंगटा माइंस से लोहे के पाइप लोड कर डाल्टनगंज की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रेलर जमशेदपुर के एक्सएलआरआई गोलचक्कर के पास पहुंचा, चालक ने तेज रफ्तार में वाहन मोड़ने की कोशिश की। इस दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। तेज झटके से ट्रेलर पर लदे पाइप को बांधने वाला सिक्कड़ टूट गया और भारी पाइप सीधे ट्रेलर के केबिन में जा घुसे। इससे सुमन कुमार केबिन के अंदर बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।...