बरेली, सितम्बर 13 -- बिशारतगंज। नगर में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से दो भैंसों की करंट से मौत हो गई। शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड नौ में धर्मेंद्र मौर्य ने अपने घर में बंधीं भैंसों को नहलाया था। कुछ देर बाद उनके घर के आगे हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया, उसका करंट भैंसों को नहलाते समय पानी की नमी के सहारे भैंसो तक जा पहुंचा और दोनों भैंसे मर गईं। इसी बीच धर्मेंद्र की पत्नी भैंसों को चारा डालने आई तो उन्हें भी करंट लगा और वह वापस भागी और शोर मचाया। घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर खेत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन इतनी नीची है कि कोई भी उसको छू सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कई वर्ष पहले इसी लाइन से काली चरन के लड़के की मृत्यु भी हो चुकी है। एसडीओ विद्युत रमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित धर्मेंद्र मौर्य उर्फ नन्हेलाल को भैसों...