मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- औराई, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली लखनदेई नदी का तटबंध गुरुवार दोपहर बाद बिशनपुर में करीब 150 फीट में टूट गया। औराई पंचायत, रतवारा पूर्वी, रतवारा पश्चिमी, राजखंड उत्तरी व दक्षिणी, खेतलपुर, भलूड़ा, आलमपुर सिमरी, रामपुर, बिशनपुर गोकुल समेत दर्जनभर पंचायतों के चौर में तेजी से पानी फैल रहा है, जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है, ऐसे में औराई-रून्नीसैदपुर मुख्य सड़क पर आवागमन ठप हो सकता है। पंचायतों के लोग रतजगा कर रहे हैं, जिस जगह पर तटबंध टूटा है। वहां पर एक सप्ताह से मरम्मत का काम चल रहा था। इधर, रामखेतारी स्कूल और मंदिर के बीच तटबंध टूट गया है। यहां 4 फीट पानी बह रहा है। राजखंड निवासी किसान प्रियरंजन साहू, रजनीकांत शाही, अंजनी कुमार ठाकुर, रतवारा निवासी नवल राय, औराई निवासी भूषण राय, अभय कुमार यादव समेत ...