पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में शनिवार को आयोजित होने वाले 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिशनपुर पंचायत के राजस्व हाट में दिन के 11 बजे से आयोजित इस जनता दरबार में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह आम लोगों की समस्याएं सुनेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि जनता दरबार में राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, कृषि, रोजगार गारंटी, आधार, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, पीएचईडी एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित तीन दर्जन से अधिक विभागों के काउंटर लगाए जाएंगे, जहां लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। जनता दरबार की तैयारी को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अभय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। सु...