नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने मंगलवार को वंदे मातरम् को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। एएनआई से बातचीत में उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा, 'वो जो बोलना चाहते हैं, बोल लेते हैं। कौन मानने वाला है? जब वे अपना क्रेडेंशियल साबित नहीं कर पाते तो दूसरों पर उंगली क्यों उठाते हैं। कम से कम इतिहास ने तो देखा है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने क्या किया और आज ये क्या कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् कौन बोल रहा है? इसकी बात अब वे कर रहे हैं जो घुटना टेककर और विलायतियों से संपर्क में रहकर खुद को बचाने के लिए सब अपने-अपने बिल में घुसे हुए थे। ये कहां था? इस देश की आजादी के वक्त ये कहां गए थे? क्या कोई जेल गया था? यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी अपने जन्मदिन पर क्या देना चाहती हैं मैसेज? दो शब्दों में दिया जवाब रेणुका ...