बस्ती, जनवरी 1 -- पाकरडाड़, हिन्दुस्तान संवाद। महसो उपकेंद्र से जुड़े बिजली के उपभोक्ताओं के बिल में आ रही गड़बड़ी को लेकर उनमें काफी नाराजगी है। एसडीओ शिवानंद सिंह पर आरोप है कि बिल संशोधन व ज्यादा बिल आने के मामले में केवल खानापूर्ति की जा रही है। बिल सही नहीं होने से उपभोक्ता बकाया नहीं जमा करा पा रहे हैं। उन्हें बिल का बकाया बढ़ने व कनेक्शन कटने का डर सता रहा है। 200 से अधिक उपभोक्ताओं की शिकायत है कि अधिक बिजली बिल आने की समस्या को लेकर उपकेंद्र पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया। अजीज, मनोज और पंकज सहित अन्य का कहना था कि उनके नाम पर दो-दो बिल आ रहे हैं। किसी में 50,000 रुपये तो किसी में तीन लाख रुपये तक बकाया है। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा बिल जमा करें। एसडीओ इन शिकायतों को तकनीकि गड़बड़ी बता रहे हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि ...