सिद्धार्थ, जून 11 -- सिद्धार्थनगर। बिजली विभाग के अधिकारियों ने 10 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया होने पर शोहरतगढ़ क्षेत्र के 15 लोगों का कनेक्शन काट दिया। साथ ही 30 लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया। एसडीओ विनोद कुमार ने कहा कि बिजली चोरी को रोकने व बिल में आए दिन गड़बड़ी की शिकायत को समाप्त करने के लिए उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लग जाने से उपभोक्ताओं को हर माह के एक से पांच तारीख के अंदर बिल निकालकर दे दिया जाएगा ताकि उपभोक्ता समय से बिल का भुगतान कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...