एटा, अक्टूबर 8 -- बिल जमा होने के बाद भी किसान के नलकूपों की बिजली काट दी जा रही है। कई बार तो मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की भी धमकी दे दी गई। बिजली अधिकारी और कर्मचारियों से परेशान किसान ने डीएम से शिकायत कर दी। शिकायत को देख अधिकारी भी दंग रह गए। मामले को देखते हुए आनन-फानन में जेई का तबादला हाथरस के लिए कर दिया गया। तहसील अलीगंज क्षेत्र के गांव नगला जई निवासी सुघर सिंह पुत्र जगन्नाथ ने बताया कि वह सेना रिटायर्ड है। उनके पास नलकूप है। वह हर माह विद्युत बिल जमा कर रहे है। आरोप है कि जेई धर्मेन्द्र कुमार बहुत नाराज रहते हैं। करीब एक वर्ष पहले 20 हजार रुपये मांगे थे। आरोप है कि पैसा नहीं दिया गया तो नलकूप का कनेक्शन काट दिया गया। इसकी शिकायत एक्सईएन से शिकायत की थी। शिकायत करने के बाद नलकूप की लाइन को जोड दिया गया। इसके बाद नाराज विद्युत ...