बांदा, जनवरी 13 -- बांदा। संवाददाता नरैनी तहसील क्षेत्र के बिलहरका गांव के ग्राम प्रधान छठिया समेत अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। बताया कि गांव के बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। आरोप है कि जेसीबी और ट्रैक्टरों के माध्यम से लगातार बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इससे प्रतिदिन लाखों रुपये सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है। क्षेत्र में पर्यावरणीय खतरा भी बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के कारण खेतों और रास्तों को नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...