बदायूं, दिसम्बर 26 -- बिल्सी। मुख्य अभियंता द्वितीय राघवेंद्र सिंह बरेली एवं अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर ने बिल्सी उपखंड कार्यालय पर लगाए गए विद्युत कैंप का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र के गांव नगला डल्लू में लगे कैंप का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिल्सी कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों की जांच की और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि विद्युत बिल समाधान योजना में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकें कैंपों में कुल 246 उपभोक्ताओं ने 25.8 लाख रुपये जमा कराए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी जयप्रकाश राजपूत, अवर अभियंता गजेंद्र पाल सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...