बदायूं, अक्टूबर 3 -- नगर में गुरुवार को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। विधायक हरीश शाक्य एवं चेयरमेन ज्ञानदेवी ने पालिका सदस्यों के साथ नगर पालिका एवं गांधी पार्क में गांधी और शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। चेयरमेन पति ओमप्रकाश सागर ने पालिका के सफाई मित्रों को इस मौके पर सम्मानित भी किया। बाबा इंटरनेशनल स्कूल में डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं चेयरमेन नरेंद्र बाबू वार्ष्णेंय ने दोनों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कोतवाली में कोतवाल मनोज कुमार सिंह एवं तहसील में एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने भी गांधी और शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं राष्ट्रीय सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा नेता विवेक राठी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हु...