बदायूं, अक्टूबर 11 -- बिल्सी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक प्रेस लिखी पिकअप गाड़ी में सवार अंतरजनपदीय चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान दो लाख 50 हजार रुपये नगद, एक तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस लाइन सभागार में मामला का खुलासा करते हुये एसपी देहात हृदेश कठेरिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के तहत बिल्सी कोतवाली पुलिस नरैनी चौराहा पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि प्रेस लिखी हुई पिकअप गाड़ी में चार शातिर चोर उघैती की तरफ से बिल्सी की ओर आ रहे हैं। कुछ देर बाद जब पिकअप गाड़ी दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने पुलिस टीम को देखते ही वाहन को तेजी से ...