रामपुर, जनवरी 24 -- जनपद में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को लेकर बिल्डिंग में आग लगने, दुश्मन के हवाई हमले और भूकंप जैसी आपात परिस्थितियों से बचाव को लेकर एक व्यापक मॉक ड्रिल (रिहर्सल) का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास तहसील सदर स्थित आवास परिसर, जिला अस्पताल एवं पुलिस लाइन परिसर में संपन्न हुआ। मॉक ड्रिल का उद्देश्य विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान जन-धन की सुरक्षा, त्वरित राहत एवं बचाव कार्य, विभागीय समन्वय तथा उपलब्ध संसाधनों की प्रभावशीलता का परीक्षण करना था। निर्धारित परिदृश्य के अनुसार सर्वप्रथम बिल्डिंग में आग लगने की सूचना दी गई, जिसके पश्चात अग्निशमन दल द्वारा आग पर काबू पाने, भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने तथा प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने का अभ्यास किया गया। बाद में भूकंप की आपात स्थिति को दर्शाते हु...