नोएडा, जनवरी 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर गांव की जमीन पर बिल्डर ने अवैध रूप से निर्माण कर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी। प्राधिकरण ने बिल्डर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि बिल्डर अवैध रूप से भूखंड और फ्लैट तैयार कर लोगों को बेच रहा है। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार ने सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली में शिकायत दी है कि खेड़ा चौगानपुर के खसरा संख्या-109 की जमीन पर बिल्डर अवैध कॉलोनी काट रहा है। वह यहां छह-सात मंजिल की इमारत खड़ी कर फ्लैट तैयार कर रहा है। आरोपी प्राधिकरण के अनुसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं, जबकि निर्माण पर पूरी तरह रोक है। प्राधिकरण की टीम ने कई बार निर्माण कार्य को रुकवाया। बिल्डर को नोटिस भी जारी किए गए। इसके बावजूद निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। बि...