धनबाद, जून 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर जेसी मल्लिक रोड प्रीत विहार कॉलोनी निवासी बिल्डर गौतम चटर्जी से सरायढेला नूतनडीह में निर्माणाधीन कल्याणी रेसिडेंसी अपार्टमेंट में चार फ्लैट बुक कराए गए थे। मनईटांड़ निवासी विक्रम अग्रवाल ने अपने नाम पर दो, अपनी पत्नी के नाम पर एक और बहन के नाम पर एक यानी कुल चार फ्लैट के लिए बिल्डर से एग्रीमेंट किया था। इसके एवज में बिल्डर को 37 लाख 90 हजार रुपए एडवांस दिए थे। आरोप है कि समय पूरा होने के बाद भी फ्लैट का काम पूरा नहीं हुआ। बिल्डर ने एक-एक फ्लैट के लिए कई लोगों से एग्रीमेंट कर लिया। विक्रम अग्रवाल की शिकायत पर शनिवार को बिल्डर गौतम चटर्जी के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। विक्रम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 और वर्ष 2023 में उन्होंने अपने नाम पर कल्याणी रेसिडेंसी में दो फ्लैट बु...