कानपुर, दिसम्बर 29 -- बिल्डर गजेंद्रसिंह नेगी के खिलाफ रावतपुर पुलिस ने धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़ित से मदद के नाम पर गजेंद्र सिंह नेगी ने अपने, पत्नी और भाई के खाते में लाखों की रकम डलवाई। पैसा मांगने पर फर्जी कागजात दिखाकर एक जमीन पीड़ित के नाम करने का झांसा भी दिया। ठगी के शिकार पीड़ित ने रावतपुर थाने में मामले की शिकायत की है। गडरियनपुरवा, विकास नगर निवासी रविकांत बाजपेई ने बताया कि उनकी पिछले लंबे समय से बिल्डर गजेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात थी। धोखाधड़ी के मामलों में जेल में बंद गजेंद्र सिंह नेगी ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपने खाते में 4,45,000 रुपये, अपने भाई शिवचरण सिंह नेगी के खाते में 4,11,000 रुपये और पत्नी प्रीति बाजपेई के खाते में चार लाख रुपए डलवाए। 2020 में कोविड के दौरान गजेंद्र सिंह नेगी एक मुकदमे मे...