लखनऊ, अक्टूबर 17 -- - राज्य कर विभाग के सात अफसरों ने खरीदी 14 संपत्तियां लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य कर विभाग के अफसरों और बिल्डरों के बीच साठगांठ का पता लगाने में आयकर और एसटीएफ जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि बिल्डर के पास निर्माण कार्य कराने के लिए 300 से 400 करोड़ रुपये कहां से आए? इसमें राज्य कर विभाग के अधिकारियों का कितना पैसा लगा हुआ है? जांच के दायरे में फिलहाल तो सात अधिकारियों की 14 संपत्तियां ही आई हैं, लेकिन यह भी पता लगाया जा रहा है कि और कितनों का इसमें पैसा लगा हुआ है। प्रमुख सचिव राज्य कर एम. देवराज को गुप्त सूचना मिली थी कि सचल दल और विशेष अनुसंधान शाखा में लगे कुछ अधिकारी पिछले पांच सालों से लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के बखारी गांव में संपत्तियां खरीद रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर प्रमुख सचिव द्वारा आयुक्त मुख्यालय ...