बांका, अक्टूबर 5 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बिलासी सिंचाई परियोजना के नीचे बसे दर्जनों गांव के किसानों के बीच धान की सिंचाई के लिए हाहाकार मचा है। यह स्थिति डेम में पर्याप्त पानी रहने के बाद भी इसके पश्चिम केनाल में डेम का पानी नहीं आने से धान की फसल सूख रही हैं। जिससे किसानों में गुस्सा है। जिसके खिलाफ मोहनपुर, हथियापाथर, खिरीकोल के दर्जनों किसानों ने शनिवार की शाम मोहनपुर नहर के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने पटवन की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग, सरकार की उदासीनता एवं खेत की सिंचाई नहीं, तो वोट नहीं के जमकर नारे लगाए। क्षेत्रीय किसान रूपेश कुमार, मिठ्ठू, हिमांशु, संतोष, कपिलदेव, महेश, राजेंद्र, किशोर, अभिषेक, दशरथ, पप्पू, रंजन, मिंटू, गणेश, मिथिलेश सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि डैम के मुख्य पश्चिमी केनाल...