रामपुर, सितम्बर 8 -- बिलासपुर। रविवार को नगर के चिकन और अंडा कारोबारियों ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाते हुए नगर की दुकानों को भी खोले जाने की मांग की है। उनका कहना है पिछले एक माह से वह घर में हाथ पे हाथ धरे बैठे हुए हैं। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने निर्देश जारी कर जनपद में बिलासपुर और स्वार तहसील को छोड़कर सभी स्थानों पर चिकन और अंडे की बिक्री पर लगाई गई पाबंदी को हटा दिया है। पाबंदी हटाने के बाद इन दोनों तहसीलों को छोड़कर सभी स्थानों पर चिकन और अंडे की बिक्री शुरू भी कर दी गई है। वहीं, प्रशासन के इस फैसले को लेकर स्थानीय चिकन और अंडा कारोबारियों ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने आरोप लगाया कि बर्ड फ्लू के चलते पहले प्रशासन ने मात्र 21 दिनों तक अपनी-अपनी दुकाने बंद रखे जाने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तो एक माह से अधिक समय बीत गया और उनकी द...