भभुआ, दिसम्बर 23 -- मुख्यमंत्री खेल विकास योजना से खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण, आवासन और अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी इनडोर खेलों को मिलेगा बढ़ावा, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतिभा निखरेगी भभुआ अंचल के बिलारो मौजा में कराया जाएगा खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण 10.94 करोड़ से बनेगा खेल भवन सह व्यायामशाला (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। जिले में खेल प्रतिभाओं को सशक्त मंच देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत भभुआ अंचल के बिलारो मौजा में खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण शुरू कराया गया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण पर कुल 10 करोड़ 94 लाख 82 हजार रुपये खर्च होंगे। इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के माध्यम से शुरू कराया गया है। इस खेल भवन को बहुमंजिला ...