मुरादाबाद, जनवरी 14 -- तहसील सभागार बिलारी में एसडीएम विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एसआईआर नोटिस जारी करने को लेकर एक अहम बैठक हुई। जिसमें एईआरओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नोटिस निर्गमन की कार्यप्रणाली और सुनवाई प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि बिलारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 25,859 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, जिन्होंने वर्ष 2003 की मैपिंग के दौरान अपने आवश्यक विवरण उपलब्ध नहीं कराए थे। इन सभी मतदाताओं को बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर नोटिस वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नोटिस का वितरण बुधवार से प्रारंभ हो रहा है, जबकि इन नोटिसों पर सुनवाई की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी, जो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संचालित की जाएगी। सभी सुनवाई तहसील परिसर में एसडीएम क...