मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों और जानलेवा हमलो के विरोध में शिवसेना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। चेताया कि अगर जल्द ही बांग्लादेश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना बांग्लादेश के दूतावास पर प्रदर्शन करेगी। शिवसेना ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि जैसे पाकिस्तान को घर में घुसकर सबक सिखाया, वैसा ही कुछ बांग्लादेश को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। शिवसेना जिला उप प्रमुख का कहना है कि अगर बांग्लादेश में हमले नहीं रुके तो शिवसेना बांग्लादेश के दूतावास पर प्रदर्शन करेंगे। शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के कार्यालय से पुतला लेकर शिव सैनिकों ने शाहबाद चौराहा पर महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास बांग्लादेश...