मुरादाबाद, जनवरी 23 -- लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। कॉलेज में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने आहुतियां दी। इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई, इस मौके पर शारीरिक शिक्षण प्रमुख रोहित, डॉ भूपेंद्र श्रोत्रिय, प्रबंधक श्रीकांत गुप्ता, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चुग, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व नगर के लोग भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने बसंत पंचमी का महत्व बताया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...