मुरादाबाद, जून 7 -- थाना क्षेत्र के भोजपुर के गांव सतारन में बीते दिन मिले शव की पहचान मुरादाबाद के मझोला थाने के गांव मनोहरपुर के प्रदीप के रूप में निकली। मृतक की ससुराल सतारन गांव की थी। वह पत्नी से मिलने आया था, पत्नी से अनबन चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही वजह नहीं मिल सकी ,लिहाजा बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। मृतक के पिता महेश ने कोतवाली में युवक के ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। शुक्रवार की शाम बिलारी थाना क्षेत्र के गांव सतारन में ट्यूबवेल के पास एक शव पड़ा हुआ था। युवक नए कपड़े पहने हुए था। माना जा रहा था कि वह किसी शादी समारोह आदि में शामिल होने आया था। मौके पर युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्...