मुरादाबाद, जनवरी 14 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से मंगलवार को विशेष बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों, एटीएम और उनके आसपास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस टीमों ने बैंक परिसरों में लगे सुरक्षा उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और शाखा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही बैंक सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता बरतने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और तत्काल सूचना देने के निर्देश भी दिए गए। अभियान के दौरान पुलिस ने बैंक आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और वाहनों की जांच कर सुर...