मुरादाबाद, जनवरी 25 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह ने न्यायिक अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। जिसके चलते मुरादाबाद में तहसीलदार न्यायिक के पद पर तैनात अंजलि सिंह को बिलारी का तहसीलदार बनाया है। इसके अलावा बिलारी में तैनात प्रभारी तहसीलदार अंकित गिरि को मुरादाबाद का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया है, इसके साथ ही मुरादाबाद के तहसीलदार धीरेश कुमार सिंह को ठाकुरद्वारा तहसीलदार के पद पर भेजा गया है। ठाकुरद्वारा के तहसीलदार प्रवीन कुमार को तहसीलदार न्यायिक कांठ बनाया गया है, जबकि नायब तहसीलदार कांठ अनिल कुमार मिश्रा को नायब तहसीलदार मुरादाबाद सदर नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...