मुरादाबाद, जनवरी 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर नत्था में लड़कियों के बारे में अश्लील बातें लिखकर खंभों पर पोस्टर चिपका दिए गए। इस मामले को लेकर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की गई है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले ग्रामीण ने शिकायत की कि गांव का ही अमरपाल ने एक पर्चे पर अश्लील बातें लिखकर जगह-जगह लगा दिए और परिवार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। लड़कियों के बारे में और गांव की विवाहितों के बारे में गलत कमेंट किए गए और उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। हाथ से लिखे पर्चे से शांति व्यवस्था खराब हो सकती है और लड़ाई झगड़े का माहौल भी बन सकता है। इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग उठाई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...