आजमगढ़, जनवरी 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास बुधवार की शाम जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। रौनापार थाना क्षेत्र के मार्हा गांव निवासी 16 वर्षीय आकाश पुत्र शिवचंद कक्षा नौ का छात्र था। वह तीन बहनों के बीच अकेला था। बुधवार को अपने ननिहाल बिलरियागंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव निवासी नाना भुवाल के घर गया था। शाम को वह बाइक से घर लौट रहा था। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में करेनुआ मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से तेज गति से आ रही जेसीबी टक्कर मारते हुए फरार हो गई। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की। आकाश की मौत की सूचना मिलन...