दरभंगा, जुलाई 7 -- बिरौल। सुपौल बाजार में मोहर्रम पर्व रविवार को पूरी मनाया गया। इस अवसर पर बाजार में युवाओं महिलाओं व बच्चों कीभीड़ लगी रही। सभी मोहर्रम कमेटियों की ओर से एक साथ निकाले गए जुलूस से समस्त बाजार या हुसैन या हुसैन के नारे से गूंज रहा था। इस बीच युवाओं की टोली जगह-जगह मातमी धुनों पर नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन कर रहे थे। इधर, डुमरी, पोखराम एवं हाटी सहित कई गांवों में आज भी मोहर्रम के अवसर लोगों के बीच सदियों पुरानी परंपरा कायम है। ताजिया कमेटी के लोग जहां घर-घर पहुंच रह थे, वहीं महिलाएं आस्था के साथ ताजिया पर फूल, अक्षत, अगरबत्ती एवं जल अर्पण कर रही थीं। इस अवसर पर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। ग्रामीण एसपी आलोक कुमार बिरौल पहुंचकर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी एवं थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के साथ बाजार में...