गया, सितम्बर 16 -- आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत फतेहपुर प्रखंड की कठौतिया केवाल पंचायत स्थित गुरपा जंगल में बसे विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह बिरहोर समुदाय के लिए सोमवार को वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समुदाय के सदस्यों को बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेनदेन और सरकारी योजनाओं के लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में स्वधार फिनएक्सेस के सीएफएल इंचार्ज राजेश कुमार और राजेन्द्र कुमार रमन ने नियमित बचत के महत्व, बीमा योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं के उपयोग पर प्रकाश डाला। माइक्रोसेव कंसल्टिंग के राज्य समन्वयक राहुल कुमार ने डिजिटल भुगतान और माइक्रो फाइनेंस की उपयोगिता पर चर्चा की तथा आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुरक्षित लेनदेन के उपाय बताए। वहीं, आकांक्षी प्रखंड फेलो वंदना प्रभात ने वित्तीय साक्षरता पर जोर देते हुए प्रतिभागि...