बोकारो, दिसम्बर 30 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत के बिरहोर टंड़ा एवं सिधाबारा बिरहोर टंडा में रविवार को बिरहोर आदिम जनजाति के लिए राहत सामग्री वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल, महिलाओं को साड़ी तथा बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ अपने माता-पिता, पत्नी एवं बच्चों के साथ स्वयं जाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर राहत सामग्री का वितरण किया। उनके साथ सीओ आफताब आलम एवं बीडीओ महादेव कुमार महतो भी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने बिरहोर समुदाय के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। एसडीओ ने कहा कि कड़ाके की ठंड के मौसम में आदिम जनजातियों को राहत पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेवारी है। बिरहोर समुद...