चक्रधरपुर, मई 30 -- चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के टेबो पंचायत के कांडेयांग बिरहोर बस्ती में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया गया। कैंप के दौरान कृषि विभाग द्वारा 2 लाभुकों के बीच बीज का वितरण किया गया। जबकि अंचल कार्यालय द्वारा 9 लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भरा गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 7 लाभुकों का फार्म भरा गया। आपूर्ति विभाग द्वारा 6 लाभुकों का राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन भरा गया। जबकि 6 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 4 लोगों का मनरेगा जॉब कार्ड बनाया गया। साथ ही 6 लोगों का जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिया गया। वहीं 10 लाभुकों का आधार कार्ड बनाया गया। जबकि 13 लोगों का वोटर कार्ड बनाया गया। कै...