चतरा, दिसम्बर 25 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के करमा पंचायत के बिरहोर टोला में गुरूवार को बीडीओ मनीष कुमार ने कंबल का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम के मौके पर पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव भी उपस्थित थे। बीडीओ और मुखिया ने कंबल देते वक्त कंबल का प्रयोग करने की सलाह दी। बीडीओ ने बिरहोर परिवार के बच्चों के बीच चॉकलेट व बिस्किट का भी वितरण किया। वही सभी लोगों को ठंड से बचाने व बचने की भी सलाह दी गयी। मौके पर पंचायत सेवक मनीष रंजन, राज कुमार बिरहोर, कुलदीप बिरहोर, अनीश बिरहोर सहित अन्य बिरहोर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...