कोडरमा, दिसम्बर 22 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड में बढ़ती ठंड को देखते हुए थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने नलवा एवं चिलंगिया स्थित बिरहोर टोला में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान छोटे बच्चों को स्वेटर तथा बुजुर्गों को कंबल प्रदान किए गए। थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से बिरहोर टोला के लोग विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं। स्वेटर और कंबल पाकर बच्चों और बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी साफ झलकती दिखी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...