कोडरमा, जनवरी 25 -- जयनगर। उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड अंतर्गत बिरहोर टोला खारियोडीह एवं नइटांड पंचायत के मासौंधा क्षेत्र के समग्र विकास एवं उन्नयन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान हाल ही में आयोजित विशेष शिविरों में प्राप्त आवेदनों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, श्रम निबंधन तथा भूमि से संबंधित मामलों के निष्पादन की प्रगति पर चर्चा की गई। लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...